Hindi, asked by SahanaGanjir, 11 months ago

नगर की टूटी फूटी सड़को से परेशान महक और पायल के बीच बातचीत को संवाद में लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
13

महक मैं तो कल बड़े जोर से सड़क पर गिर गई थी। सारी

टांग छिल गई है।

पायल वह कैसे? फिसल गई थी क्या?

महक नहीं। सारे नगर की सड़को का हाल तो तुझे पता ही

है। हमारी सड़को पर चंद्रमा की सतह की तरह गड्ढे है। मेरी

साइकिल उछल गई और मैं गिर गई।

पायल सारी सड़के ही खराब है। सरकार कुछ करती भी तो

नहीं।

महक अब बरसाते आने वाली है। इनमें पानी भर जाएगा और

फिर वहा मच्छरों के अंडों की भरमार हो जाएगी।

पायल तभी तो पिछले साल कितना मलेरिया फैला था।

महक पता नहीं रोज़ कितने लोग गिरते हैं इनके कारण।

पायल लोगो को कुछ करना चाहिए। यदि हम अपने

आस-पास की सड़को के गड्ढों में खुद मिट्टी भर दे तो...... ।

महक मिट्टी तो एक दिन में निकल जाएगी। इस काम में पैसा

लगता है और वह सरकार के पास हैं।

Answered by ShreySingh
9

Answer:

महक – मैं तो कल बड़े जोर से सड़क पर गिर गई थी। सारी टांग छिल गई है।

पायल – वह कैसे? फिसल गई थी क्या?

महक – नहीं। सारे नगर की सड़को का हाल तो तुझे पता ही है। हमारी सड़को पर चंद्रमा की सतह की तरह गड्ढे है। मेरी साइकिल उछल गई और मैं गिर गई।

पायल – सारी सड़के ही खराब है। सरकार कुछ करती भी तो नहीं।

महक – अब बरसाते आने वाली है। इनमें पानी भर जाएगा और फिर वहा मच्छरों के अंडों की भरमार हो जाएगी।

पायल – तभी तो पिछले साल कितना मलेरिया फैला था।

महक – पता नहीं रोज़ कितने लोग गिरते हैं इनके कारण।

पायल – लोगो को कुछ करना चाहिए। यदि हम अपने आस-पास की सड़को के गड्ढों में खुद मिट्टी भर दे तो...... ।

महक – मिट्टी तो एक दिन में निकल जाएगी। इस काम में पैसा लगता है और वह सरकार के पास हैं।

Similar questions