Hindi, asked by awantikapundir, 9 months ago

नगर में कोरोना बीमारी का सकट न आये इससे बचने हेतु नगर स्वास्थ्य
अधिकार को लखिए​

Answers

Answered by bander95
2

Explanation:

नगर में करोना वायरस न होने के लिए कुछ सुझाव का पालन करे जैसे कुछ दिन के लिए पार्टी और एक दूसरे से मिलना बंदकर दें दूरी बनाए रखें और बाहर से आए दो नगर में सैनी टाइजर का प्रबंध करें और नगर में जाँच किए बिना न जाए

I hope this is helpful for you

Answered by adi800563
12

Explanation:

thankuu very much to mark brainlist my last ans

now your answer is..

विज्ञान कहता है कि एक बार किसी वायरस का संक्रमण होने के बाद इंसानी शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति उस वायरस से लड़ना सीख जाती है. इस कारण वो वायरस उस इंसान को फिर से नुक़सान नहीं पहुंचा सकता.

@ ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है कोरोना?-

अभी ये ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला अभी दिसंबर के आस-पास ही सामने आया है.

@ सबसे ज़्यादा ध्यान किन्हें रखना चाहिए?-

बुजुर्गों को और उन लोगों को जिन्हें हाई ब्लडप्रेशल, दिल की बिमारी और फेफड़ों की बीमारी हो या फिर कैंसर या डायबीटिज़ हो उनके लिए संक्रमण मुश्किल साबित हो सकता है.

चीन से मिल रहे आंकड़ों के अनुसार बच्चे तुलनात्मक रूप से कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं. हालांकि जिन बच्चों को फेफड़े की बीमारी है या फिर अस्थमा है, उन्हें ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि ऐसे मामलों में कोरोना वायरस हमला कर सकता है.

ज़्यादातर बच्चों के लिए ये श्वास संबंधी सामान्य संक्रमण की तरह है और इसमें ख़तरे जैसी कोई बात नहीं है.

वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकारों और प्रशासन के पास स्कूल बंद करने का अधिकार होता है. इसको फैसले से रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में सरकारों नें स्कूल बंद किए हैं.

Dekho kahane ke liye to isme bahut bada topic he per kahane se kuch nhi hoga bas hamko vo rules follow krne hongw jo hamare liye banae gye hee, tabhi ham khud or or hamari family ko safe rakh dakte he..

I hope ki aap sab bhi healthy rahe , god bless you :-)

Attachments:
Similar questions