India Languages, asked by rajbhingari26, 7 months ago

नगर में रहने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द​

Answers

Answered by priyasinghtomar005
7

नागरिक

Explanation:

correct answer

Answered by shilpa85475
0

नगर में रहने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द नागरिक हैं.

इस शब्द के और अर्थ निम्नलिखित हैं:

  1. नगरवासी।
  2. राज्य का वह निवासी जिसे राज्य में रहने, व्यापार आदि करने का अधिकार प्राप्त हो, राज्य का अधिकार प्राप्त निवासी, सिटिज़न।

नागरिकों के कर्तव्य एवं अधिकार नागरिकों के स्वयं अपने प्रति, अपने परिवार, पड़ौसी व समाज के प्रति भी कर्त्तव्य होते हैं। अतः प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने शारीरिक, मानसिक व आर्थिक विकास के लिए प्रयास करे। अपने परिवार को सुखी बनाएं। अपने परिवार, ग्राम, नगर व समाज हित के कार्यों में सहयोग प्रदान करें।

नागरिकता (citizenship) एक विशेष सामाजिक, राजनैतिक, राष्ट्रीय, या मानव संसाधन समुदाय का एक नागरिक होने की अवस्था है।

Similar questions