Hindi, asked by unnati1078, 9 months ago

नगर निगम आयुक्त को नगर में तूफान (साइक्लोन)
आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए भावनाओं को
खाली करवाकर उनका पुनः निर्माण करवाने
हेतु प्राथना पत्र लिखो।​


if you give the answer I will mark you as brain list.

Answers

Answered by bhatiamona
5

नगर निगम आयुक्त को नगर में तूफान (साइक्लोन) आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए भावनाओं को खाली करवाकर उनका पुनः निर्माण करवाने हेतु प्राथना पत्र लिखो।

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

शिमला ।

दिनांक : 12-02-2020  

शिमला 171001

विषय : नगर निगम आयुक्त को नगर में तूफान (साइक्लोन) आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए भावनाओं को खाली करवाकर उनका पुनः निर्माण करवाने हेतु प्राथना पत्र  

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई शिमला के आगे सुनी नाम के गाँव में रहता हूँ|  इस पत्र के माध्यम से मैं आप को सूचित करना चाहता हूँ, हमारे गाँव में तूफान (साइक्लोन) आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए  घरों को खाली करवा दिया गया था , लेकिन उस के बाद घरों का निर्माण करने कोई नहीं आया | हम सभी गाँव वासियों को मुश्किल हो रही है | मेरी आप से प्रार्थना है कि घरों का पुनः निर्माण करवाया जाए  हम सब को आप का सहारा है | आशा करता हूँ आप हमारी समस्या की और ध्यान देंगे|  

धन्यवाद।  

भवदीय,

अजय कुमार,

सुनी गाँव,

शिमला |

23-03-2019  |

Answered by pradhanparthasarathi
0

Explanation:

नगर निगम आयुक्त को नगर में तूफान (साइक्लोन) आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए भावनाओं को खाली करवाकर उनका पुनः निर्माण करवाने हेतु प्राथना पत्र लिखो।

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,

नगर निगम

शिमला।

दिनांक: 12-02-2020

शिमला 171001

विषय नगर निगम आयुक्त को नगर में तूफान (साइक्लोन) आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए भावनाओं को खाली करवाकर उनका पुनः निर्माण करवाने हेतु प्राथना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है। मैं सी.पी.आर.आई शिमला के आगे सुनी नाम के गाँव में रहता हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आप को सूचित करना चाहता हूँ, हमारे गाँव में तूफान (साइक्लोन) आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों को खाली करवा दिया गया था, लेकिन उस के बाद घरों का निर्माण करने कोई नहीं आया। हम सभी गाँव वासियों को मुश्किल हो रही है। मेरी आप से प्रार्थना है कि घरों का पुनः निर्माण करवाया जाए हम सब को आप का सहारा है। आशा करता हूँ आप हमारी समस्या की और ध्यान देंगे।

धन्यवाद।

भवदीय,

अजय कुमार,

सुनी गाँव,

शिमला

Similar questions