Hindi, asked by yadavs00128, 2 days ago

नगर -निगम अधिकारी को पत्र लिखिए कि आपके क्षेत्र मे सड़को पर बहुत सा पानी जमा है जिससे डेंगू फैलने का भय है​

Answers

Answered by pikeshthakur136
14

Answer:

सेवा में,

नगर निगम अधिकारी,

कांकेर नगर निगम (छ.ग.)

विषय– बढ़ते डेंगू के खतरे के कारण आवेदन पत्र।

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में सड़को में गढ़े हो जाने के कारण बरसात में बाड़ आने से गंदे नालियों की पानी सड़कों के गढ़ों में जमा हो गई है ,जिससे मच्छरो का पनपना प्रारंभ हो गया है। जिनके कराड़ डेंगू फैलने का खतरा बड़ रहा है।

अतः महोदय जी से निवेदन है की जल्द– से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले ,और इन समस्यो का समाधान निकाल निकालकर उपचार करें।

धन्यवाद,

प्रार्थी

नगर निवासी

Answered by tabassumdec1985
1

Answer:

सेवा में,

नगर निगम अधिकारी,

कांकेर नगर निगम (छ.ग.)

विषय- बढ़ते डेंगू के खतरे के कारण आवेदन पत्र ।

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में सड़को में गढ़े हो जाने के कारण बरसात में बाड़ आने से गंदे नालियों की पानी सड़कों के गढ़ों में जमा हो गई है, जिससे मच्छरो का पनपना प्रारंभ हो गया है। जिनके कराड़ डेंगू फैलने का खतरा बड़ रहा है। अतः महोदय जी से निवेदन है की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले, और इन समस्यो का समाधान निकाल निकालकर उपचार करें।

प्रार्थी

नगर निवासी

Similar questions