१०.नगर निगम के अधिकारी को अपने क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा संबंधी शिकायत पत्र लिखिए।
Answers
नगर निगम के अधिकारी को अपने क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा संबंधी शिकायत पत्र लिखिए।
सेवा में ,
राजस्व अधिकारी,
नगर निगम शिमला 171002
हिमाचल प्रदेश |
विषय : क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा संबंधी शिकायत पत्र लिखिए।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कालोनी कनलोग में रहता हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ, हमारे क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा की दुर्दशा के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह टूट चुकी है और टूट - फूट गई है , गड्ढे बहुत है | अब बरसात आने वाली है | हमें आने जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा | गाड़ी का जाना भी मुश्किल हो जाएगा | अतः प्रार्थना है कि हमारे क्षेत्र की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।
आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
विनोद कुमार
सी.पी.आर.आई कॉलोनी
शिमला |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10674916
झुग्गी - झोंपड़ी बस्ती में बिजली - पानी की सुविधाओं को जुटाने की प्रार्थना करते हुए अपने क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी को एक पत्र लिखिए ।
HELLO DEAR,
सेवा मे,
श्रीमान नगर निगम अधिकारिय महोदय
सोनौली (बखरा )
दिनांक : 14/05/2021
विषय: सड़क की दुर्दशा
महाशय,
मै आप से निवेदन करता हू कि मै सोनौली प्रखंड का निवासी हूं और मेरे मोहल्ले की सड़क की दुर्दशा इतनी खराब है कि उस पर कोई भी गाड़ी नहीं चल पाती। यह सड़क 5 साल पहले ही बना था लेकिन 1 सालों में कहां गए किसी को पता नहीं हम सभी मोहल्ले वासियों को आपसे कि कृपया हमारी शिकायत सुने और जल्दी सड़क बनवाने की व्यवस्था करें।क्योंकि सड़क को जीवन की रेखा के रूप में देखा जाता है, जो किसी भी मोहल्ले तथा गांव के लिए बहुत जरूरी होता है। इसके लिए हम सभी मोहल्ले वासी आपका सदा आभारी रहेंगे।
सोनू कुमार,
जोखू प्रसाद,
श्यामलाल।