नगर निगम को एक पत्र लिखिए जिसमें नालियों की सफाई एवं कीटनाशक
दवाओं के छिड़काव का सुझाव हो।
Answers
नालियों की सफाई एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का सुझाव देते हुए नगर निगम को पत्र...
दिनाँक: 22/12/2020
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अधिकारी,
पश्चिम दिल्ली नगर निगम,
दिल्ली
महोदय,
मैं अमित मदान निहाल विहार का निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र में मच्छरों और अन्य कीड़ों का बेहद आतंक है। इसका मुख्य कारण नालियों की नियमित सफाई ना होना तथा नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव ना होना है। पूरे दिन मच्छर परेशान करते हैं, और शाम होते ही इनकी संख्या बेहद बढ़ जाती है, और चारों तरफ मच्छर मंडराने लगते हैं। इससे हमारी कॉलोनी में रोज कोई ना कोई बीमार पड़ता रहता है। आपसे अनुरोध है कि मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए आप हमारे क्षेत्र में सभी नालियों, गड्ढों और अन्य स्थानों पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करें, ताकि हमारी कॉलोनी मच्छर और अन्य कीड़ों से मुक्त हो सके। आशा है आप मेरे इस सुझाव पर गौर फरमाएंगे और शीघ्र से शीघ्र उचित कार्रवाई कार्यवाही करेंगे। हम सभी कॉलोनी वासी आपसे उचित समर्थित कार्रवाई की अपेक्षा रखते हैं।
धन्यवाद
भवदीय,
अमित मदान,
C-511, निहाल विहार,
निकट पश्चिम विहार,
दिल्ली
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आपके पिताजी का स्थानांतरण देहरादून से दिल्ली हो गया है बैंक मैनेजर को खाता बंद करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10684813
.............................................................................................................................................
स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह रवैये के कारण खाद्य-पदार्थों में मिलावट की समस्या होतीजा रही है। विभाग के निदेशक के नाम पत्र लिखकर इस समस्या की ओर उनका ध्यानआकर्षित कीजिए।
https://brainly.in/question/23975808
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय
नगरपालिका परिषद
मुंगेर, बिहार
विषय : नगर की सफाई हेतु आवेदन पत्र
महोदय
निवेदन है कि मैं वार्ड संख्या "H11" मोहल्ला Abc नगर का निवासी हूं। इस मोहल्ले में सभी जगह गंदगी मिलना सामान्य बात हो गई है। जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। आवारा पशु इस ढेर को बिखेर कर क्षेत्र की दृश्य को नुकसान पहुंचा रही है। नालियों में अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, जहां मच्छर पनप रहे हैं। यदि सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो डेंगू फैलने की आशंका है।
अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर की स्वास्थ्य अधिकारी को हमारे मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दें। सफाईकर्मी पूरे सप्ताह में केवल 1 दिन ही काम करते हैं, और ऐसा तभी हो पाता है, जब उनके कार्य का निरीक्षण करने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता है।
अतः महोदय से अनुरोध है कि इस मोहल्ले की उपयुक्त समस्याओं पर नजर रखते हुए मोहल्ले की सफाई का प्रबंध की जाए।
दिनांक :
भवदीय
अंकित तिवारी
मोहल्ला :
वार्ड संख्या :
पता
Explanation: