Political Science, asked by ak3451371, 2 months ago

नगर निगम के किन्ही कार्यों का वर्णन करे ​

Answers

Answered by shruteeroshan
3

Explanation:

भूमिका एवं कार्य

नगर निगम राज्य सरकार के साथ विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समन्वय से काम करता है।

भारत में नगर निगम के सभी अधिनियम निगम के कार्यों, शक्तियों और जिम्मेदारियों को दो श्रेणियों में विभाजित करते हैं:

अनिवार्य

विवेकाधीन

कुछ अनिवार्य कार्य निम्न हैं

शुद्ध और पौष्टिक पानी की आपूर्ति

निर्माण और सार्वजनिक सड़कों का रखरखाव

प्रकाश और सार्वजनिक सड़कों का पानी

सार्वजनिक सड़कों, स्थानों और नाली की सफाई

आक्रामक, खतरनाक एवं अप्रिय ट्रेडों और आजीविकाओं या व्यवहारों का नियमन

प्राथमिक स्कूलों की स्थापना एवं रखरखाव सार्वजनिक अस्पतालों का रखरखाव या समर्थन

जन्म व मृत्यु का पंजीकरण सार्वजनिक गलियों, पुलों एवं अन्य स्थानों पर अवरोधों को दूर करना

सड़कों का नामकरण एवं मकानों का क्रमांकन

कुछ विवेकाधीन कार्य इस प्रकार हैं

सार्वजनिक पार्कों, बागीचों, पुस्तकालयों, संग्रहालयों, आराम घर, कुष्ठरोगी घर, अनाथालयों, महिलाओं के लिए वृद्धाश्रमों व बचाव घरों का निर्माण एवं रखरखाव

सड़क के रखरखाव के साथ उसके किनारों व अन्य स्थानों पर पेड़ों का रोपण

निम्न आय वर्ग के लिए आवास

सर्वेक्षणों का आयोजन

Similar questions