Hindi, asked by sarumanda, 4 months ago

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को अपने क्षेत्र की सफाई के लिए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
30

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी

सहारनपुर नगर निगम

सहारनपुर

दिनांक ....

विषय-अपने क्षेत्र की सफाई हेतु।

महोदय,

अपने इस पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान सफाई के अभाव में अपने क्षेत्र की दुर्दशा की ओर दिलाना चाहता हूं |

पिछले कई सप्ताहों से नगर-निगम का कोई सफाई कर्मचारी यहाँ सफाई करने के लिए नहीं आया। इस

कैला देते हैं। सीवरों की सफाई भी काफी समय से नहीं हुई है। उनसे निकला गंदा पानी कूड़े के लगे पेड़ है | ढेरों से चाहता हूँ।

सड़कों पर घूमते पशु मुँह मारकर गंदगी को चारों ओर

मलकर दुर्गंध फैला रहा है। चारों ओर मच्छर-मक्खियों का राज है। बरसात शुरू होनेवाली है। यदि इस को शीघ्र सफाई न हुई, तो यहाँ की क्या दुर्दशा होगी, आप आसानी से अनुमान लगा सकते हैं। हमें आशा है कि आप हमारा अनुरोध स्वीकार कर तुरंत उचित कार्यवाही करेंगे।

सधन्यवाद

प्रार्थी

राजेश वर्मा

सेक्टर-2 शास्त्री नगर

Similar questions