Hindi, asked by shivamkumarsharma343, 2 months ago

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को नगर में फैली गंदगी को साफ़ करवाने के संबंध में पत्र लिखें।​

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक

नगर निगम,

लखनऊ।

विषय: मोहल्ले में सफाई के संबंध में।

महोदय,

हम वार्ड 13 के निवासिगण, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। इस वार्ड के लोग यहां के गंदगी के कारण बहुत परेशान है।

हमारे मोहल्ले में पिछले कई दिनों से कोई भी सफाई कर्मचारी नही आ रहा है। जिसके कारण सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी वजह से गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है।

कूड़ा-कचरा इकट्ठा होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गंध वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे मोहल्ले का निरीक्षण कर जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए और उचित कार्यवाही कर नियमित सफाई की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिए समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद,

समस्त निवासीगण,

वार्ड संख्या – 13 (अपना वार्ड संख्या लिखे)

मोहल्ला: (अपने मोहल्ले का नाम लिखे)

शहर (अपने शहर का नाम लिखे)

दिनांक: ……. (दिनांक डाले)

Explanation:

I hope it is useful for you

please thank me

Answered by Anonymous
2

Answer:

Verified Answer

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

दिल्ली नगर निगम,

दिल्ली।

विषय : मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को पत्र

श्रीमान,

हम आपका ध्यान मोहल्ले की सफाई संबंधी

दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। आपको यह

जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे मोहल्ले में सफाई हेतु

नगर निगम का कोई सफाई कर्मचारी पिछले 10 दिनों

से काम पर नहीं आ रहा है। घरों की सफाई करने वाले

कर्मचारियों ने भी मोहल्ले में स्थान स्थान पर गंदगी और

कूड़े-कर्कट के ढेर लगा दिए हैं। इसका कारण संभवतः

यह भी है कि आसपास कूड़ा-कर्कट तथा गंदगी डालने

के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं है ।

आज स्थिति यह है कि मोहल्ले का वातावरण अत्यंत

दूषित और दुर्गंधपूर्ण हो गया है। मोहल्ले से गुजरते हुए

नाक बंद कर लेनी पड़ती है। चारों ओर मक्खियों की

भिनभिनाहट है। रोगों के कीटाणु प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।

नालियों की सफाई ना होने के कारण मच्छरों का प्रकोप

इस सीमा तक बढ़ गया है कि दिन का चैन और रात की

नींद हराम हो गई है।

वर्षा पांच-सात दिनों में प्रारंभ हो जायेगी। यथासमय

मोहल्ले की सफाई ना होने पर मोहल्ले की दुर्व्यवस्था

का अनुमान लगाना कठिन है। अतः आपसे हम मोहल्ले

वालों का निवेदन है कि आप यथाशीघ्र मोहल्ले का

निरीक्षण करें तथा सफाई का नियमित प्रबंध करवाएं,

अन्यथा मोहल्लावासियों के स्वास्थ्य पर उसका कुप्रभाव

पड़ने की आशंका है।

आप की ओर से उचित कार्यवाही के लिए हम

प्रतीक्षारत हैं।

प्रार्थी

बेस्ट नगर

ब्लॉक-डी के निवासी

दिनांक 5 जून 2018

Similar questions