Hindi, asked by arnavsingh6175, 3 months ago

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत
करते हुए पत्र लिखिए।

Attachments:

Answers

Answered by rashmigajjar2211
49

Answer:

Mark me as brilliant

सेवा में,

क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी,

नगर निगम,

लखनऊ।

महोदय,

इस पत्र द्वारा मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र राजा गार्डन की सफाई की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में इस समय लगभग सभी नालियां बंद हैं। सीवर का पानी उमड़-उमड़ कर बाहर निकल रहा है, जिससे सभी सड़कें भरी हुई हैं। परिणाम तथा मक्खी मच्छर बहुत पैदा हो रहे हैं। पूरे क्षेत्र में जगह- जगह कूड़े तथा गंदगी का ढेर लगा हुआ है।

मोहल्ले में सफाई कर्मचारी भी कभी-कभी ही दिखते हैं और वह भी घूम-फिर कर चले जाते हैं। ना कोई झाडू देता है और ना कोई कूड़ा उठाता है। गंदगी तथा सफाई नहीं होने के कारण हमेशा बीमारी की संभावना बनी रहती है जो कि स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

कृपया किसी दिन स्वयं आकर हमारे मोहल्ले का निरीक्षण करें। आप अनुभव करेंगे कि किस प्रकार हम सभी राजा गार्डन निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। आशा है कि स्वयं निरीक्षण करने के उपरांत आप यहां की सफाई की व्यवस्था कर मोहल्ले वालों के धन्यवाद के पात्र बनेंगे।

भवदीय

राजा गार्डन वासी मोहल्ला समिति

Answered by sirvitarun237
2

Answer:

ok good answer nice well

Similar questions