Hindi, asked by moneymayank124, 1 year ago

नगर निगम के स्वास्थय अधिकारी को मच्छरों के बढते प्रकोप के बारे मे पत्र लिखो |

Answers

Answered by ramparkash
24
here is ur answer on the letter नगर निगम के स्वास्थय अधिकारी को मच्छरों के बढते प्रकोप के बारे मे पत्र लिखो |
Attachments:
Answered by coolthakursaini36
24

सेवा में

श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी ,

नोएडा नगर निगम,

उत्तर प्रदेश।

विषय:- मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर ध्यानाकर्षण पत्र।

महोदय,

मैं ....  ..... नगर का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। पूरे क्षेत्र के लोग मच्छरों के उत्पात से परेशान हैं। दिन प्रतिदिन उनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। नगर में गंदे पानी की नालियां भी समय अनुसार साफ नहीं की जा रही हैं जिस कारण पानी रास्तों पर आ गया है और चारों और मच्छर ही मच्छर भिन्न-भिन्ना रहे हैं। इस विषय में हमने कई बार सफाई अधिकारी को भी सूचित किया लेकिन उनके द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं की गई। मच्छरों की संख्या इस कदर बढ़ती रही तो लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा तथा मलेरिया के प्रकोप के फैलने की भी आशंका बनी हुई है।

आपसे अनुरोध है कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर इस समस्या को दूर करने की कृपा करें ताकि जिससे पूरे क्षेत्र में मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी ना फैले।

भवदीय,

क ख ग

सचिव ...... लोक कल्याण समिति

नोएडा |

Similar questions