नगर निगम परिषद को अपने क्षेत्र में स्वच्छता ठीक से न होने के कारण अपनी परेशानियाँ बनते हुए पत्र लिखिए।
Only correct answer please.
Answers
प्रति,
नगर आयुक्त/कार्यपालक अधिकारी/नगर प्रबंधक,
एक्सवाईजेड नगर निगम।
एक्सवाईजेड।
विषय: मोहल्ले में साफ-सफाई के संबंध में।
महोदय,
हम, वार्ड 10 के स्टेशन रोड के निवासी, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में हो रही सफाई व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। हमारे क्षेत्र में सफाई की स्थिति बहुत खराब है। सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं। सफाईकर्मी या सफाई कर्मचारी कम ही आते हैं। हर जगह नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं जिससे गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है तो उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा रहता है।
कूड़ा नहीं उठाने से सड़कों से दुर्गंध आती है। दूषित व दुर्गंधयुक्त वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। आजकल प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान भी चल रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं हो रहा है.
अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र का निरीक्षण कर नियमित सफाई की व्यवस्था करने के लिए उचित कार्यवाही करें।
शुक्रिया,
निवासी,
1.
2.
3.
स्टेशन रोड,
वार्ड 10
शहर
राज्य
दिनांक: