Hindi, asked by kumarsujal771, 11 months ago

नगर पालिका ने नेताजी के प्रति अपनी कृतज्ञता किस प्रकार प्रकट की?​

Answers

Answered by jayathakur3939
11

प्रशन :- नगर पालिका ने नेताजी के प्रति अपनी कृतज्ञता किस प्रकार प्रकट की?

उत्तर :- नगर पालिका ने नेताजी के प्रति अपनी कृतज्ञता उनकी मूर्ति बनाकर  प्रकट की , ‘महत्व मूर्ति के रंग-रूप या कद का नहीं, उस भावना का है, जिस भावना से मूर्ति का निर्माण हुआ था। ‘नेताजी का चश्मा' पाठ में शहर के मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे पर नेताजी सुभाषचंद्र की मूर्ति लगाई गई थी। मूर्ति संगमरमर की थी। दो फुट ऊँची, फ़ौजी वर्दी में नेताजी सुंदर लग रहे थे। मूर्ति को देखते ही 'दिल्ली चलो' और 'तुम मुझे खून दो... याद आने लगते थे ।

वास्तव में यह नगरपालिका द्वारा सफल एवं सराहनीय प्रयास था। इस मूर्ति में एक ही कमी थी। नेताजी का चश्मा नहीं बनाया गया था। रियल चश्मा पहनाकर कैप्टन ने इस कमी को भी पूरा कर दिया था। वास्तव में महत्त्व मूर्ति के कद या रंग रूप का नहीं था, उसके पीछे छिपी भावना का था इस मूर्ति के माध्यम से लोगों में देश प्रेम और देशभक्ति की भावना पैदा हो रही थी तथा नेताओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान जागृत हो रहा था, वह सबसे अमूल्य एवं महत्त्वपूर्ण था।

Answered by piyushagrawal34
4

Answer:

Explanation:

Nsnsjishe. SBhabe whha Hubert w ha wbawhw. S s sbs Habsburg wh

Similar questions