History, asked by ItzcuteVihaanBoss, 2 months ago

नगर वासियो को नगर पालिका से क्या शिकायत हे?​

Answers

Answered by rgunjal442
2

Answer:

इटावा। नगरवासियों की पेयजलापूर्ति, सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था आदि की समस्याओं के निदान के लिए नई पहल शुरू की गई है। नगर पालिका परिषद ने जनशिकायताें के लिए शिकायत प्रकोष्ठ खोल दिया है जिस पर फोन के जरिए भी शिकायत की जा सकती है।

नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जनार्दन राय ने बताया कि नगरपालिका परिषद द्वारा नागरिकों की सुविधाओं क ो सुदृढ़ बनाने के लिए शिकायत प्रकोष्ठ खोला गया है। जिसका दूरभाष नं. 05688-252397 है। यदि किसी भी नागरिक को पेयजलापूर्ति, सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था आदि से संबंधित कोई शिकायत हो तो प्रात: दस बजे से सायं पांच बजे तक कार्यालय अवधि में कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष पर शिकायत अंकित कराकर निस्तारण करा सकता है।

Answered by kavyapatel93
3

Answer:

Ap meri id me request bhejo me accept kr lungi

2049829983

this is my uid ok☺️☺️

Similar questions