Hindi, asked by Astro63841, 16 days ago

नगरसेवक, को पत्र लिखकर खेल का मैदान बनाने की सिफारिश करता / करती है

Answers

Answered by vaibhavijadhav46
0

Answer:

कंकड़बाग,

पटना

दिनांक: 3-4-2021

प्रधानाचार्य,

डॉन बास्को पब्लिक स्कूल

कंकड़बाग,

पटना

विषय- खेल के मैदान हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र।

महोदय,

अत्यंत खेद सहित मैं आपसे विनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में खेल के मैदान की अति शीघ्र आवश्यकता है। विद्यालय में खेल के लिए एक जगह निर्धारित की गई थी लेकिन उचित रखरखाव के अभाव में वह कूड़ा निस्तारण क्षेत्र में तब्दील हो गया है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि खेल के लिए निर्धारित इस क्षेत्र को खेल के मैदान के रूप में विकसित करने की कृपा करें। इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

पंकज

Similar questions