नहीं। हमारी जाति का यह धर्म नहीं है। कथन से हीरा का क्या आशय है?
Answers
प्रश्न :- नहीं हमारी जाति का यह धर्म नहीं है। कथन से हीरा का क्या आशय है ?
उतर :- गया ने जब हीरा की नाक पर डंडे बरसाए तो हीरा सहन कर गया। इसी घटना के लिए मोती ने जब गयों को मार गिराना चाहा तो हीरा ने कहा कि यह हमारी जाति का धर्म नहीं है । इस कथन से हीरा का आशय है कि, बैल जाति सीधी, दयालु तथा सहनशीलता वाली मानी जाती है, जो अपने मालिक के प्रति वफादार रहती है l अगर मोती गया को मार देता तो बैल जाति का अपमान होता , सब उनको कोसते l इसलिए हीरा ने समझा कर मोती को ऐसा करने से रोक लिया l
यह भी देखें :-
प्र.15
गया ने बैलों को शरारत के लिए क्या सजा दी?
https://brainly.in/question/38649482
¿ नहीं। हमारी जाति का यह धर्म नहीं है। कथन से हीरा का क्या आशय है ?
✎... हीरा द्वारा कहे गए इस कथन का आशय यह है कि बैल जो कि गाय की प्रजाति के प्राणी होते हैं, उनका धर्म हिंसा करना नहीं है। गाय-बैल अहिंसक और सीधे-सादे प्राणी माने जाते हैं, इसीलिए हीरा ने ऐसा कहा।
जब गया ने हीरा पर डंडे बरसाए तो हीरा तो सहन कर गया, लेकिन जब मोती ने पर उस डंडे बरसाए तो मोती ने गया को गिराना चाहा। तब हीरा ने मोती को समझा कर कहा कि हमारी जाति का यह धर्म नहीं है, मार खाना हमारी नियति है। हम अहिंसक प्राणी हैं, इसलिए हमें मार खाना सहन करना चाहिए, यही हमारी जाति का मूल स्वभाव है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मृतप्राय हो चुके हीरा मोती की दुर्बलता किस प्रकार गायब हो गई
https://brainly.in/question/23777204
हीरा-मोती ने साँड का मुकाबला कैसे किया?
https://brainly.in/question/16384588
मोती दिल में ऐंठकर क्यों रह गया
https://brainly.in/question/17160547
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○