Hindi, asked by GUDDUGLG, 10 hours ago

नहीं मानक, तू इसे नहीं मारेगा? यह भी हमारी तरह गरीब आदमी है । किसने कहा​

Answers

Answered by shishir303
1

ये कथन मानक ‘एक सिपाही का माँ’ एकांकी की मुख्य पात्र बिशानी ने अपने पुत्र मानक से कहा है।

⏩ ये कथन ‘मोहन राकेश’ द्वारा रचित “एक सिपाही की माँ” द्वारा रचित एक एकांकी है जिसमें यह बताया गया है कि एक निम्न मध्यमवर्ग परिवार का एक इकलौता लड़का मानक युद्ध पर जाता है। यह द्वितीय विश्व युद्ध का समय है वह बर्मा में लड़ाई कर रहा है। लड़के की माँ का नाम बिशानी है और उसका बेटा मानक युद्ध में गया है। उसकी माँ को आशा है कि जब उसका बेटा वापस आएगा तो अपनी बहन का विवाह करेगा, लेकिन बेटे की कई दिनों तक चिट्ठी ना आने पर वह घबरा जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions