नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी भी दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुई पत्ती
explain
Answers
Answered by
11
Answer:
यह सबसे कठिन समय नहीं सारांश (Yeh Sabse Kathin Samay Nahi Meaning) : यह सबसे कठिन समय नहीं है कविता में कवयित्री ने बताया है कि यह समय संसार का सबसे मुश्किल समय नहीं है। अभी तो चिड़िया अपनी चोंच में तिनका दबाकर घोंसला बनाने जा रही है। अभी भी पेड़ से गिरती पत्तियों को थामने वाले हाथ मौजूद हैं।
इस पंक्ति में कवयित्री कह रही हैं कि समय इतना ख़राब नहीं है, आज भी समाज में लोग एक-दूसरे की मदद करने को तत्पर रहते हैं। अभी भी मंज़िल की तरफ़ जाने की राह देख रहे लोगों को लेने रेलगाड़ी आती है। अभी भी कोई है जो सूरज डूबने से पहले आपको घर बुलाता है। बूढ़ी नानी ने जो कहानी हमें सुनाई थी, वो आज भी हमें कोई सुनाता है कि आकाश से परे एक दुनिया और भी है। अतः यह सबसे कठिन समय नहीं है।
Similar questions