नहरोनमद से क्या अभिप्राय है इसके दो लाभ बताइए
Answers
भूमिका : नदियां हमारे देश में कई सारी है ।
मुख्य रूप से भारत देश में नदी को माता का
दर्जा दिया जाता है । इससे यह अनुमान
लगाया जा सकता है की नदियां हमारे लिए
कितनी महत्वपूर्ण है। नदियों हमारे लिए जहां
महत्वपूर्ण भी है वहीं दूसरी ओर हमारे लिए
खतरा भी है ।
नदियों से लाभ : नदियों के लाभ कई है।
मुख्य तौर पर नदियां जल का प्रमुख स्रोत है।
उनसे ही हमें जल की प्राप्ति होती है । नदियां
हमारे ' पारिस्थितिक तंत्र ' को संभालने में
कार्यरत है । नदियां के वजह से ही हमें बिजली
या यूं कहें ऊर्जा की भी प्राप्ति होती है । नदियां
के उपर लगे बांधों के कारण हमें बिजली
मिलता है । नदियां हमें कई भोजन के पदार्थ
भी प्रदान करती है। नदियां एक सरल और
सस्ता यातायात का साधन माना जाता है ।
नदियों से हानि :- नदियों द्वारा हानि भी
पहुंचती है । नदियां हमारे लिए एक खतरे का
केंद्र बिंदु भी है । नदियों मैं आए बाढ़ के कारण
पूरा शहर बर्बाद हो जाता है । हर जगह पानी
ही पानी भरा रहता है , यातायात के साधन
सब नाकाम हो जाते हैं , इंसान घरों से बाहर
निकल नहीं पाता है , तथा इसके साथ ही कई
चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है ।
चुकी अधिकतर शहर नदियों के किनारे बसा
हुआ है इससे हमेशा आपदाओं का भय बना
रहता है ।