Physics, asked by ajayk274249, 7 months ago

नI. विद्युत् आवेश का न्यूनतम संभव मान क्या
हैं?​

Answers

Answered by TheChessKing
2

Answer:

hello dear,,,

Explanation:

  • आवेश का स्थानांतरण भिन्न के रूप में संभव नहीं है अर्थात e/2 , e/3 इत्यादि संभव नहीं है। आवेश का वह न्यूनतम मान (e) जिसका आदान-प्रदान प्रक्रिया में उपयोग किया जा सकता है उसे उस भौतिक राशि का क्वाण्टम तथा इस प्रक्रिया को क्वांटीकरण कहते है। आवेश का स्थानांतरण e के गुणज के रूप में होता है तथा न्यूनतम मान 1e होता है

I HOPE IT HELPS U

Please Please marke it as a Brainlist answers

Answered by AnkitaSahni
1

न्यूनतम संभव विद्युत् आवेश 'इलेक्ट्रॉन' के आवेश के बराबर होता है। अर्थात 'e = 1.6 × 10^-19C '।

  • इलेक्ट्रॉन एक 'उप-परमाणु' कण है, प्रतीक ई, एक नकारात्मक प्राथमिक विद्युत आवेश के साथ।
  • विद्युत आवेशों की दो मूल प्रकृतियाँ समान आवेश एक दूसरे को प्रतिकर्षित करती हैं। विपरीत शुल्क एक दूसरे को आकर्षित करते हैं। इसका मतलब यह है कि जहां प्रोटॉन प्रोटॉन को पीछे हटाते हैं, वहीं वे 'इलेक्ट्रॉनों' को 'आकर्षित' करते हैं।
  • 'आवेश' लगभग हर प्रकार के शरीर में मौजूद होते हैं। वे सभी निकाय जिनमें कोई 'आवेश' नहीं होता है, वे न्यूट्रल चार्ज वाले होते हैं। हम एक आवेश y को प्रतीक 'q' से निरूपित करते हैं और इसकी मानक 'इकाई कूलम्ब' है। गणितीय रूप से, हम कह सकते हैं कि एक चार्ज '1 इलेक्ट्रॉन' पर चार्ज द्वारा गुणा किए गए 'इलेक्ट्रॉनों' की संख्या है।

#SPJ3

Similar questions