Social Sciences, asked by ankit172882, 5 months ago

नई आर्थिक नीति की मुख्य विशेषताओं में से कौन-सी एक विशेषता नहीं है ?
(A)
उदारीकरण
(B)
निजीकरण
(C)
वैश्वीकरण
(D)
समाजीकरण​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (D) समाजीकरण​

स्पष्टीकरण ⦂

नई आर्थिक नीति की मुख्य विशेषताओं में से समाजीकरण नहीं था। नई आर्थिक नीति की मुख्य विशेषताएं थीं, उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण। नई आर्थिक नीति 1991 में लागू की गई थी। इसी के चलते उदारीकरण के सरकारी नियमों में ढिलाई दी गई और निजीकरण तथा वैश्वीकरण को महत्व दिया गया। निजीक्षेत्र के व्यापार के लिए देश के दरवाजे खोल दिया जाए। इससे देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार हुआ।

Similar questions