Hindi, asked by manisha14kadam, 8 months ago

नई फैशन और पुराने पहनावे पर दो मित्रों के मध्य संवाद लिखिए​

Answers

Answered by rajeshnehra1983
9

Answer:

योगिता- कनिका तुम कहां हो?

कनिका- मैं दादी जी के पास थी|

योगिता- अच्छा, तो क्या दादी जी कोई अलग एवं अच्छी बात बता रही है|

कनिका- बिल्कुल सही कहा योगिता तुमने|

दादी जी मुझे अभी नई फैशन और पुराने पहनावे के बारे में बता रही थी|

दादी जी कह रही थी कि आजकल लोगों में फैशन का भूत सवार हो गया है |हमारे पहनावे को लोग भूलते ही जा रहे हैं|

लोग बस एक दूसरों के साथ ही भागते रहते हैं| जो एक करता है वह दूसरा भी करता है|

यदि एक व्यक्ति विदेशी पहनावे को अपनाता है तो दूसरा भी उसकी देखा देखी में अपना पहनावा भूल ही जाता है बल्कि दूसरे को भी यह समझाना चाहिए कि हमें हमारा ही पहनावा पहनना चाहिए क्योंकि यह हमारा एक सिंबल है|

योगिता- कनिका , दादी जी ने बिल्कुल सही कहा|

चलो बाय दादी जी को मेरा प्रणाम कहना|

Similar questions