Hindi, asked by rajdeepsingh67, 10 months ago

नई कक्षा में आने पर दो सहपाठियों के बीच
हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए


aur bhai answer thoda acha dena plz

Answers

Answered by trip6753
0

Answer:

I hope u will understand

Attachments:
Answered by happymind2105
0

Answer:

उत्तर:

अमर – अरे विनय! सारी तैयारी कर लिया?

विनय – हाँ अमर मैंने तो सारा पाठ्यक्रम दोहरा लिया है।

अमर – मैंने तो रात में देर तक जगकर पढ़ाई की परंतु पाठ्यक्रम पूरा न हो सका।

विनय – तूने पाइथागोरस प्रमेय के सवाल किए हैं?

अमर – नहीं विनय, मेरा तो मन घबरा रहा है। कहीं प्रश्न पत्र पूरा हल न कर पाया तो।

विनय – इस तरह दिल छोटा नहीं करते। चल जल्दी से देख, यह रहा सूत्र और इस पर आधारित सवाल।

अमर – यार एक बार और समझा दे।

विनय – ठीक है। अच्छा कुछ और?

अमर – एक बार मुझे हीरोन के सूत्र के बारे में बता दे।

विनय – यह भी आसान है। यह रहा हीरोन का सूत्र।

अमर – इस पर आधारित कोई सवाल समझा दे न।

विनय – यह देख सवाल। ऐसे करते हैं।

अमर – धन्यवाद विनय। चल अब अंदर चलते हैं। घंटी बज रही है।

विनय – बेस्ट आफ लक।

Explanation:

hope it helps .........

Similar questions