Hindi, asked by nisthaganguly, 1 month ago

नई कक्षा पर अनुच्छे for class 5 30-50 words​

Answers

Answered by jyotidevi2393
1

नई कक्षा में आने का मतलब है बदलाव। नई कक्षा में आने पर कई चीज़े बदल जाती हैं । जैसे कि नईं - नईं किताबें, नए शिक्षक, नया क्लासरूम, नईं स्कूल ड्रेस। पर इन सब बदलावों से बढ़कर होता है एक नया एहसास - बड़े होने का एहसास। बचपन में तो हम कक्षा के अनुसार ही यह आंकते है कि कौन बड़ा है और कौन छोटा। किन्तु नई कक्षा में जाने पर बच्चों में एक समझदारी की भावना भी जागृत होती है।

Similar questions