Hindi, asked by LoveyouHindi2, 28 days ago



- नई कक्षा व नए स्कूल के बारे में बताते हुए नानी को पत्र ​

Answers

Answered by etallic
11

⚘ नानी को पत्र

डी-52, विवेक विहार

नई दिल्ली-110092

8 अप्रैल, 20XX

पूजनीया नानी जी,

सादर प्रणाम।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि मेरा प्रवेश पास ही के स्कूल में कक्षा छह में हो गया है। मुझे स्कूल जाते थे. तीन दिन हो गए हैं। पुस्तकें आदि खरीद ली हैं। नानी, यहाँ सबकुछ नया नया है। बिजनौर के स्कूल जैसा नहीं है। नया स्कूल बहुत बड़ा है। यहाँ सभी तरह की सुविधाएँ हैं-पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ, खेल का मैदान सभी कुछ यहाँ सफ़ाई भी बहुत है।

मेरी कक्षा अध्यापिका बहुत अच्छी हैं। उन्होंने पहले दिन ही पूरी कक्षा से मेरा परिचय करवाया। मैं तो घबरा रहा था, किंतु पहले ही दिन मेरे दो मित्र बन गए।

नानी, मुझे आपकी बहुत याद आती है। मैं आपको मिस करता हूँ-आपके हाथ का खाना, आपकी कहानियाँ, आपकी डाँट लेकिन मैं आपसे वायदा करता हूँ कि मैं मन लगाकर पढूँगा। आप भी समय-समय पर फोन पर मुझसे बात करती रहिएगा। तीन-चार दिन की छुट्टियाँ होंगी तो मैं आपके पास आऊँगा। आप अपना ध्यान रखिएगा।

मामा-मामी को मेरा प्रणाम कहिएगा। मिंटू को ढेर सारा प्यार |

आपका नाती

(आपका नाम)

____________________

Similar questions