Hindi, asked by finegentleboyn, 8 months ago

। 'नई कविता युग' की रचना है :
(i)
यामा
(ii) खुशबू के शिलालेख
(iii) प्रलय-सृजन
(iv) पुरूरवा​

Answers

Answered by franktheruler
1

" नई कविता युग " की रचना है - खुशबू के शिलालेख

खुशबू के शिलालेख( ii) खुशबू के शिलालेख

  • खुशबू के शिलालेख भवानी प्रसाद मिश्र जी की रचना है।
  • वे कविता लेखन को अपना धर्म मानते थे।
  • वे अपनी कविताओं में सरल भाषा का प्रयोग करते थे।
  • " गीत फरोश " कविता में उन्होंने अपने फिल्मी दुनिया में बिताए समय को याद करके वहां की विडंबना का वर्णन किया है।
  • " सतपुड़ा के जंगल " कविता में प्रकृति के सौंदर्य का वर्णन किया है।

Answered by bhatiamona
3

सही जवाब है,

(ii) खुशबू के शिलालेख

व्याख्या :

नई कविता युग की रचना ‘खुश्बू के शिलालेख’ है।

‘खुश्बू के शिलालेख’ भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा रचित एक के काव्य है। भवानी प्रसाद मिश्र हिंदी के प्रसिद्ध कवि रहे हैं जो नई कविता युग के सिद्धहस्त कवि माने जाते हैं। उनका जन्म 29 मार्च 1913 को मध्य प्रदेश में हुआ था तथा 20 फरवरी 1985 को उनका निधन हो गया। उनके द्वारा रचित रचनाओं में व्यक्तिगत, त्रिकाल संध्या (कविता संग्रह), कालजयी (खंडकाव्य) आदि के नाम प्रमुख है।

Similar questions