नई साइकिल की मांग करते हुए पिताजी को पत्र लिखें
Answer in Hindi
please answer fast ⚡⚡⚡⚡⚡⚡
You answer right now
I mark you brainliest
Answers
Explanation:
११- बी आवास विकास
नई सड़क
बिहार
पूज्य पिता जी ,
सादर प्रणाम !
मैं यहाँ पर कुशल पूर्वक हूँ , आपको पता ही है की हॉस्टल से स्कूल की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है | मुझे स्कूल से हॉस्टल आने जाने में बहुत समय लग जाता है | अगर मेरे पास साइकिल होती तो मेरा काफी समय बच जाता जिसका मैं पढाई में सदुपयोग कर लेता | इसलिए मैं चाहता हु आप मुझे चार हजार रु भेज दे | जिससे मैं नई साइकिल खरीद सकू | साइकिल आ जाने से छोटे मोटे घरेलु कार्यो को भी आराम से कर पाउगा |
आशा है आप मेरी परेशानी को समझेंगे और मुझे नई साइकिल खरीदने के लिए पैसे भेज देंगे |
आपका प्रिय पुत्र
राजीव शंकर
नई दिल्ली, इंदिरा रोड
दिनांक- 22/3/21
प्रेम
नमस्कार पिताजी मैं आशा करती हूं आप और आपका परिवार कुशल मंगल है और यहां भी कुशल मंगल है I यह पत्र मैंने आपसे छोटी सी विनती करने के लिए लिखा है I जैसा कि आप जानते हैं हमारे होटल में हर साल अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होते हैं तो इस साल हमारे स्कूल में साइकिल रेस है और मैं साइकिल रेस में भाग ले रहा हूं जिसके लिए मुझे साइकिल की जरूरत है बस मेरी यही विनती है कि आप मुझे एक साइकिल लेकर दे दीजिए तभी मैं साइकिल रेस में भाग लेकर जीत के आऊंगा I मुझे पता है आप मेरी बिनती जरूर स्वीकार करेंगे और मैं बता दूं कि मेरी पढ़ाई बहुत ही अच्छी चल रही है बहुत ही जल्द हमारे हॉस्टल में छुट्टी भी होने वाली है आपसे जल्दी मुलाकात होगी और अभी के लिए मैं चलती हूं I
जल्दी फिर मुलाकात होगी अगले पत्थर में I
धन्यवाद
आपका प्रिय पुत्र
@itztalentedprincess