नई तकनीक पर पिता पुत्र के बीच संवाद लिखें
Answers
Answered by
0
Answer:
पिता – पढ़ाई कैसी चल रही है बेटा ?
पुत्र – जी पिता जी पढ़ाई बिल्कुल बढ़िया चल रही है।
पिता – किसी विषय में कोई समस्या तो नहीं ?
पुत्र – नहीं पिताजी सभी विषय समझ आ रहा है।
पिता – परीक्षा में अच्छे अंक आ जाएंगे ?
पुत्र – हां पिताजी उम्मीद है बहुत अच्छे अंक आएंगे।
पिता – परीक्षा के बाद क्या करने का सोचा है ?
पुत्र – परीक्षा होने के बाद कंप्यूटर का कोर्स करने के लिए सोच रहा हूं ?
पिता – कंप्यूटर का कोर्स क्यों ?
पुत्र – क्योंकि कंप्यूटर आज की आवश्यकता है कंप्यूटर की जानकारी नौकरी के लिए भी चाहिए।
पिता – फिर तो अच्छा है।
पुत्र – जी पिताजी। कंप्यूटर कोर्स के बाद मुझे लैपटॉप दिला देना।
पिता – ठीक है मन लगाकर पढ़ाई करो दिला देंगे।
पुत्र – जी पिता जी धन्यवाद।
Similar questions