Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

“नई दिल्ली में सब था ......सिर्फ नाक नहीं थी।“ इस कथन के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है?


dhillonrobin: mention the class and chapter name
Anonymous: class 10 chapter george pancham ki naak

Answers

Answered by bhatiamona
281

“नई दिल्ली में सब था ......सिर्फ नाक नहीं थी।“ इस कथन के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है?

Answer:

इस कथन के माध्यम से लेखक ब्रिटिश सरकार का भारत में सम्मान को प्रदर्शित करता है। उसने इस कथन में ब्रिटिश सरकार पर ताना कसा है। बेशक भारतीय समाज उनकी चमक से नहाया हुआ हो पर उनके लिए भारतीयों के मन में सम्मान ज़रा भी नहीं है। वे सिर्फ़ दिखावे के लिए चाटूकारिता करते हों पर मन में अब भी वही गुसा भरा  है।  

Answered by Casper608
130

Answer: नई दिल्ली में सब था, सिर्फ नाक नहीं थी-यह कहकर लेखक स्पष्ट करना चाहता है कि भारत के स्वतंत्र होने पर वह सर्वथा संपन्न हो चुका था, कहीं भी विपन्नता नहीं थी। अभाव था तो केवल आत्मसम्मान का, स्वाभिमान का। ... इसलिए लेखक कहता है कि दिल्ली में सिर्फ नाक नहीं भी।

Explanation:

Similar questions