Social Sciences, asked by ganeshraj8586987353, 9 months ago

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और
कश्मीरी गेट मैट्रो स्टेशन के बीच मे कौन कौन से स्टेशन है​

Answers

Answered by shishir303
0

► नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच दो स्टेशन आते हैं, इन दो स्टेशनों के नाम हैं....  

चांदनी चौक और चावड़ी बाजार।  

स्पष्टीकरण:

‘नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन’ दिल्ली मेट्रो का महत्वपूर्ण रूट है। ये रूट येलो लाइन के नाम से जाना जाता है। जो गुड़गांव के ‘हुड्डा सिटी सेंटर’ से ‘समयपुर बादली’ तक का रूट है।

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन इसी रूट पर पड़ने वाले दो स्टेशन हैं। इन दोनों स्टेशनों के बीच चावड़ी बाजार और चाँदनी चौक मेट्रो स्टेशन आते हैं।  

दिल्ली मेट्रो दिल्ली में बिछा हुआ एक बहुत बड़ा मेट्रो नेटवर्क है, जिसमें मेट्रो के कई रूट हैं, जो येलो लाइन, रेड लाइन, ब्लू लाइन, वायलेट लाइन, पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन, ग्रीन लाइन, ऑरेंज लाइन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आदि नाम के विभिन्न रूट हैं।

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहाँ से येलो लाइन के अलावा रेड लाइन और वॉयलेट लाइन के रूट भी होकर गुजरते हैं। इसके अलावा नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से भी येलो लाइन के अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का रूट भी गुजरता है, जिसका आरंभ ही नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन से ही होता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by lavanyadharmesh
0

Answer:

Chandni chowk and chawri bazar

Explanation:

Hope it helps u ... mark me as brainlist

Similar questions