Hindi, asked by Vanshikam, 1 year ago

Naitik Mulyon par rhyming Kavita

Answers

Answered by nishthahari13
0
कहते है कि यह दुनिया –
खुदा ने बनायी है।

और यह दुनिया चलती है,
प्यार से मगर…

दुनिया के साथ रह कर देखा की –
चलती है दुनिया सिर्फ स्वार्थ से।

किसी को किसी से प्यार नहीं।
किसी का दुख किसी के लिये ख़ास नही।

जिंदगी का कोई मकसद हो तो – तक़दीर बदल जाती है।
वरना पूरी जिंदगी यू ही जिंदगी को – इल्ज़ाम देते देते ही कट जाती है॥

समय के साथ-साथ – ख़ुद को बदल लेना ही समझदारी है।
वरना समय ही आप को बदल देगा॥


Similar questions