Hindi, asked by karn7r7r584, 1 year ago

नजर फेर लेना का मुहावरा बनाये

Answers

Answered by Harkirat41
79
अर्थ- अनदेखा करना
मेरी सहेली ने मुझे देखकर नजर फेर ली

HOPE IT HELPS YOU
PLEASE MARK IT AS A BRAINLIST........... PLEASE
Answered by ssanskriti1107
3

Answer:

  • आँख फेर लेना एक प्रचलित मुहावरा है ।
  • इस मुहावरे का अर्थ है पहले जैसा ही सद्भावना व्यवहार छोड़ना और उसके विपरीत कार्य करना।
  • उदाहरण - जहां लड़कों ने चार पैसा कमाना शुरू कर दिया उन्होंने अपने माता-पिता से आंखें फेर लीं।
  • आंखें फेर लेना मुहावरे का अर्थ प्रतिकूल हो जाना होता है। आंखें फेर लेना मुहावरे का वाक्यों में इनका प्रयोग इस प्रकार है –   मेरे दुर्दिन आने पर कई मित्रों ने आंखें फेर लीं।
  • कोई भी वाक्यांश, जिसका विलक्षण अर्थ ग्रहण किया जाता हो, वह मुहावरा कहलाता है।
  • सरल शब्दों में मुहावरे लोक भावना की चिरकालिक भावनाएँ हैं। इनके प्रयोग से भाषा की जीवंतता बढ़ती है। मुहावरे भाषा की आत्मा हैं।

#SPJ3

Similar questions