Hindi, asked by vcingawale3070, 1 year ago

नजर हिंदी समानार्थी शब्द

Answers

Answered by MotiSani
7

नजर का समानर्थी शब्द होगा:

नैन, नयन, आंखें, आदि।

समानार्थी या समानर्थक शब्द वह होते हैं जिनके अर्थ समान या एक जैसे होते हैं। इन शब्दों को ही पर्यायवाची शब्द भी कहा जाता है।

पर्यायवाची शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत ही सहुलियत देता है परंतु इनको प्रयोग में लाना इतना आसान नहीं होता। इन शब्दों को किसी भी वाक्य में प्रयोग करने के लिए उस शब्द का वास्तविक मतलब पता होना और उसके प्रयोग की समझ होनी ज़रूरी होती है।

Answered by halamadrid
2

■■'नजर', इस शब्द के पर्यायवाची शब्द है, दृष्टि,नेत्र,निगाह।■■

● जिन शब्दों के अर्थ एक जैसे या समान होते है, ऐसे शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहा जाता है।

◆ इस शब्द का वाक्य में प्रयोग:

१. माँ ने सोहम को प्लेग्राउंड में बहुत ढूंढा,परंतु वह कही नजर नहीं आने पर माँ चिंतित हो गई।

Similar questions