नक्सलवाद:कारण एवं निवारण
Answers
Explanation:
नक्सलवाद एक एक शब्द है जो इसको हमारी कितनी सीआरपीएफ और हमारी जितने भी पुलिस फोर्स है उन सब के नाक में दम कर के रखा है यह नक्सलवाद यह ज्यादातर छत्तीसगढ़ बम मध्य प्रदेश के जंगलों में पाए जाते हैं यह जो प्राणी है यह अक्सर यह सिर्फ और सिर्फ सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं और यह आदिवासियों के सपोर्टर या फिर आप कह सकते हैं कि यह आदिवासियों के एक तरह से रक्षक हैं जो सही बात है कि आज विकास के नाम पर जंगल कटाई हो रही है और आदिवासी व जीव जंतु वह सब एक तरह से बेघर होते जा रहे हैं उन सब के मसीहा की तरह बन जाते हैं कि नक्सलवादी मगर यह नक्सलवादी हमारे लिए भी बुरे हैं क्योंकि यह हम नक्सलवादी हमें हमारे जितने भी वीर सिपाही पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ के जवानो पर अक्सर हमला करते रहते हैं ना जाने हमारे कितने ही जवान वीरगति को प्राप्त हुए इन नक्सल हमलों में परंतु यह हम परंतु यह हम पर कि कुछ भी कर ले यह सरकार प्यार आतंकवादियों की तरह एक हमला अलग देश की मांग नहीं करते यह सिर्फ एक तरह से देखा जाए तो यह सही है एक मसीहा है उन जीव जंतुओं के लिए आदिवासियों के लिए जो बेचारे हैं जो बेघर तेजा जिनका पेट जंगल को हम बेकार लोग काटते जा रहे हैं हम उनका विद्रोह हमें उनका विरोध करना चाहिए और उन्हें मार के खत्म करना चाहिए मगर वह एक तरह से सही काम कर रहे हैं ना यह कभी अलग देश की मांग करते हैं ना ही अलग राज्य जिले की यह सिर्फ आदिवासी जंगल को बचाने हैं