Hindi, asked by nishanthandore, 2 months ago

नकली लपटन साहब ने सुबेदार को
कितने आदमी खंदक में छोड़कर जाने
को कहा था?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

नकली लपटन साहब ने सुबेदार को कितने आदमी खंदक में छोड़कर जाने को कहा था ?​

नकली लपटन साहब ने सूबदार से 10 आदमियों को अपने पास छोड़कर बाकी सभी आदमियों को खंदक में छोड़कर आने के लिए कहा था।

व्याख्या :

नकली लपटन ने सूबेदार से कहा कि मील भर की दूरी पर पूरब के कोने में एक जर्मन खाई है, उसमें 50 से ज्यादा जर्मन नहीं है वह वहां 15 जवान खड़े कर आया है। तुम यहां पर 10 जवान छोड़कर, बाकी सभी को लेकर उन 15 जवानों के साथ जा मिलो खंदक छीन कर वहीं डटे रहो जब तक कोई दूसरा हुकुम ना मिले।

Similar questions