Hindi, asked by harshroyaljatt22, 2 months ago

नकल समस्या और समाधान पर निबंध​

Answers

Answered by shobhashinde3023
23

Answer:

Explanation:'नकल से उतीर्ण हुआ जा सकता है-उत्कर्ष तो पढ़ाई से ही संभव है' होगा तथा कक्षा 12वीं के लिए निबंध का शीर्षक नकल-समस्या व समाधान है रहेगा। उन्होंने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता में प्रतियोगी को एक स्लोगन लिखना अनिवार्य होगा

Answered by Rameshjangid
0

नकल समस्या और समाधान पर निबंध

जिस प्रकार राम भक्त हनुमान को राम का ही सहारा रहता था उसी तरह कुछ बच्चों को भी बस नकल का ही सहारा रहता है । पहले समय में बच्चों को नकल करने के लिए कला का सहारा लेना पड़ता था लेकिन आजकल तो अध्यापक ही बच्चों को नकल करवाने के लिए चारों तरफ फिरते रहते हैं । नकल करना और करवाना अब एक पैसा कमाने का माध्यम मात्र बन चुका है।

अगर नकल करवानी है तो माता-पिता के पास धन होना जरूरी हो गया है। कुछ विद्यार्थी दूसरों के लिए आज भी नकल करवाने और चिट बनाने का काम करते रहते हैं ।बहुत से विद्यार्थियों को ब्लू-टूथ और एस०एम ०एस के द्वारा भी नकल करते रहते हैं। बच्चों के मूल्यांकन में भी बहुत गड़बड़ी होने लगी है।

कोई भी परीक्षा प्रणाली विद्यार्थी के चरित्र के गुणों का मूल्यांकन नहीं करती है । जो लोग चोरी करते हैं हत्या करते हैं वे भी जेलों में बैठकर परीक्षा देते हैं और प्रथम श्रेणी प्राप्त करते हैं।जो परीक्षा प्रणाली केवल कंठस्थ करने पर जोर देती है जो विद्यार्थियों की योग्यता का मूल्यांकन नहीं कर सकती सतत चलने वाली परीक्षा प्रणाली की स्कूलों और कॉलेजों में विकसित होने की जरूरत है । विद्यार्थियों के ज्ञान , गुण और क्षमता का भी मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

For more questions

https://brainly.in/question/278353

https://brainly.in/question/25101964

#SPJ3

Similar questions