Hindi, asked by arin2819, 1 year ago

nakarapan ke dushparinaam in 8 to 10 lines in hindi

Answers

Answered by AbsorbingMan
38

अस्वीकृति से डर संबंधों में संवेदनात्मक, चिपचिपा, जुनूनी, ईर्ष्यापूर्ण, या गुस्से में व्यवहार कर सकता है।         यह आपको दूसरों से दूर ले जा सकता है। यह आपको खुद को अस्वीकार करने से बचने के लिए दूसरों को अस्वीकार कर सकता है।               शोध से पता चलता है कि अस्वीकृति उसी मस्तिष्क मार्ग को ट्रिगर करती है जो शारीरिक दर्द का अनुभव करते समय सक्रिय होती हैं, विनच कहते हैं।           अस्वीकृति या तो आपके संगीत को मार सकती है या अपना जीवन बदल सकती है                     सामाजिक अस्वीकृति गुस्सा, चिंता, अवसाद, ईर्ष्या और उदासी बढ़ जाती है।

Answered by MavisRee
49

नाकारापन शब्द ही यह कुछ अपने आप में परिभाषा दे रहा है I नाकारापन यानी जिस काम को करने की कोई लालसा ,इच्छा न ही  Iजो व्यक्ति हर वक़्त आलस करता हो किसी भी काम में I जो किसी भी काम का न हो यानी नाकारा I कई बच्चे ऐसे होते हैं कि जिन्हें जो भी काम बोलो कहेंगे अच्छा 3 मिनट में या १ मिनट में लेकिन उनका 3 और १ मिनट कभी भी ख़त्म नहीं होता I

ये आदत छोटे से बच्चे में होते जाती है Iफिर बैठने की आदत हो जाती है Iजो की बिलकुल भी अच्छा नहीं Iऐसे  बैठे रहेने से न तो सोच सकारत्मक हो सकती है न ही कोई काम ,न ही पढाई में मन लगेगा न ही किसी दोस्तों के साथ I

इसलिए बच्चों या बड़ों सभी को हमेशा कुछ न कुछ करते रहना चाहिए I जिससे कि उन्हें हमेशा अच्छी सोच आये कुछ नया करने का मन करे न की नकारत्मक  सोच हावी हो I ऐसा तभी होता है जब हम खुद को नाकारा बनाते हैं I

Similar questions