Hindi, asked by mathen1970, 1 year ago

नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
1. कर्नल कालिंज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था?
तर कर्नल कालिंज का खेमा जंगल में बज़ीर अली की गिरफ्तारी के लिए लगा हुआ था। कर्नल कालिज को यह लग रहा था कि व
अली अवश्य ही जंगल में कहीं-न-कहीं छिपा होगा। बरसों से वह कर्नल की पूरी फौज की आँखों में धूल ऑक रहा था। पर
वह इन्हीं जंगलों में घूम रहा था, फिर भी कर्नल कालिंज के सिपाही उसे पकड़ नहीं पा रहे थे। in english​

Answers

Answered by gvasntha2020
0

Answer:

I don't know

Explanation:

please mark as brainliest answer

I will follow you

Answered by Anonymous
1

गद्यांश में पूछे गए प्रश्न का उत्तर निम्नलिखित है।1. कर्नल कालिंज के खेमा जंगल में लगा हुआ था क्योंकि उन्हें जंगल में बज़ीर अली को गिरफ्तार करना था।

• कर्नल कालिंज को लग रहा था कि बज़ीर अली अवश्य ही कहीं न कहीं जंगल में छुपा होगा।

• बरसों से बज़ीर अली कर्नल की पूरी फौज की आंखों में धूल झोंक रहा था।

• अली इन्हीं जंगलों में इधर उधर घूम रहा था परन्तु सिपाही उसे पकड़ नहीं पा रहे थे।

Similar questions