History, asked by pallavibannagare678, 1 month ago

नम्चिना
विकसितमदेशा
आसाममहाराष्ट्र आडिशी, गुजरात, जाब विहार,
भविकसित प्रदेश
रिका
-​

Answers

Answered by prettykitty664
1

Explanation:

गुजरात सरकार प्रदेश में जापानी बस्ती (टाउनशिप) बसाने जा रही है। इस टाउनशिप में जापानियों का बसेरा होगा और उनके यहां आने से गुजरात में जापानी कंपनियों का निवेश बढ़ेगा। यह योजना के पीछे प्रदेश सरकार का यही मकसद भी है।

गुजरात औद्योगिक विकास कॉरपोरेशिन (जीआईडीसी) की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी. थारा ने कहा - हम वर्तमान साणंद औद्योगिक क्षेत्र से पांच किलोमीटर दूर खोराज गांव में ७०० हेक्टेयर में जापानी बस्ती बसाने बसाने जा रहे हैं।

अहमदाबाद से ९० किलोमीटर दूर मंडाल में १२० हेक्टेयर में जापानी औद्योगिक पार्क है जिसमें १३ कंपनियां हैं। मगर, राज्य में जापानी कंपनियों के लिए बड़े औद्योगिक क्षेत्र और वहां से आने वाले लोगों के लिए आवासीय परिसर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

उन्होंने कहा - जापानी कंपनियों की तादाद बढ़ती जा रही है और जापान के लोगों को रहने और उन्हें अपनी सांस्कृतिक माहौल में जिंदगी जीने के लिए अनुकूल आवासीय परिसर की जरूरत होगी, जहां वे सुकून से रह सकें। यहां टाउनशिप में सारी सुविधाएं होंगी, मसलन विद्यालय, अस्पताल और बाजार।

Answered by sakshakamagouda
0

Answer:

jgP vqyxgicds

Explanation:

jfsh hdjjddhhnddxb.

Similar questions