Hindi, asked by fouzalm062, 5 months ago

नमाज के बारे में अब्दुल कलाम के पिता क्या कहता


है


Answers

Answered by Msunkown
5

Answer:

जे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था. इनके पिता जैनुलाब्दीन एक कम पढ़े-लिखे और गरीब नाविक थे. वह नियमों के पक्के और उदार स्वभाव के इंसान थे जो दिन में चार वक्त की नमाज भी पढ़ते थे. अब्दुल कलाम के पिता अपनी नाव मछुआरों को देकर घर का गुजारा चलाते थे.

Answered by keertisuryawanshi4
2

Explanation:

इससे इससे संबंधित कई तस्वीरें आज भी देखी जा सकती है उनके उनके पिता अबुल फकीर जैनुलाब्दीन से से मिली भारतीयता और इमानदारी की सीख का का ही परिणाम था कलाम पांच वक्ती नमाजी नहीं थे लेकिन फजर यानी भोर की नमाज अवश्य पढ़ा करते थे ।

Similar questions