नमूना कृतिपत्रिका-2
दसवीं कक्षा : द्वितीय भाषा हिंदी - (संपूर्ण) ः लोकभारती
समय ः 3 घंटे कुल अंक ः 100
सूचनाएँ - (1) सूचना केअनुसार गद््य,पद्य,पूरक पठन, भाषा अध्ययन(व्याकरण) की आकलन कृतियों मेंआवश्यकता
केअनुसार आकृतियों मेंही उत्तर लिखना अपेक्षित है।
(2) सभी आकृतियों के लिए पेन का ही प्रयोग कीजिए।
(3) रचना विभाग (उपयोजित लेखन) मेंपूछेगए प्रश्नों केउत्तर के लिए आकृतियों की आवश्यकता नहीं है।
(4) शुद्ध, स्पष्ट एवंसुवाच्य लेखन अपेक्षित है।
विभाग 1 - गद्य : 24 अंक
प्र.1 (अ) निम्नलिखित पठित गद्यांश पर सूचना के अनुसार कृतियॉं कीजिए ः-
‘‘ठीक है। इससेलक्ष्मी केदो-चार दिन निकल जाएँगे।’’
‘‘आखिर इस तरह कब तक चलेगा ?’’ रमजानी दुखी स्वर मेंबोली ।
‘‘तुम इसेखुला छोड़कर, आजमाकर तो देखो ।’’
‘‘कहतेहो तो ऐसा करकेदेख लेंगे।’’
दूसरे दिन रहमान सवेरेआठ-नौ बजेकेकरीब लक्ष्मी को इलाकेसेबाहर जहाँनाला बहता है, जहाँझाड़-
झंखाड़ और कहीं दूब केकारण जमीन हरी नजर आती है, छोड़ आया ताकि वह घास इत्यादि खाकर अपना कुछ
पेट भर ले। लेकिन माँ-बेटेको यह देखकर आश्चर्यहुआ कि लक्ष्मी एक-डेढ़ घंटेबाद ही घर केसामनेखड़ी थी ।
उसकेगलेमेंरस्सी थी । एक व्यक्ति उसी रस्सी को हाथ मेंथामेकह रहा था-‘‘यह गाय क्या आप लोगों की है?’’
रमजानी नेकहा, ‘‘हाँ।’’
‘‘यह हमारी गाय का सब चारा खा गई है। इसेआप लोग बाँधकर रखेंनहीं तो काँजी हाउस मेंपहुँचा देंगे।’’
रमजानी चुप खड़ी आगंतुक की बातेंसुनती रही ।
दोपहर बाद जब करामत अली ड्यूटी सेलौटा और नहा-धाेकर कुछ नाश्ते के लिए बैठा तो रमजानी उससे
बोली-‘‘मेरी मानो तो इसेबेच दो ।’’
(1) संजाल पूर्ण कीजिए :- 2
गद्यांश मेंआए पात्र
(2) कारण लिखिए :- 2
(क) लक्ष्मी को कॉंजी हाउस मेंपहुँचानेकी धमकी देना -
(ख) मॉं-बेटेको आश्चर्यहोना
Answers
Answered by
0
h tyhtthhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh teeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeee xh nnnnnnnnnnnnnnnnndfff hhhhhhhhhtgtgtgtgtgtgtgtgtgtgtg bbbbbbbbbbb weeeeeeeeee nnnnnnnnnnnnnnn mmmmmmmxd
Similar questions