Social Sciences, asked by surinjashwant, 6 months ago

नम्नालाखत प्रश्नाका
क) पितरादुरा किसे कहते है?​

Answers

Answered by Anonymous
1

कई वर्षों तक मुगल साम्राज्य की राजधानी होने के कारण, आगरा शहर स्थापत्य भवनों से परिपूर्ण है जो इस जगह की सुंदरता और इसकी महिमा को बढ़ाते हैं। यूं तो मोहब्बत की निशानी ताज महल के दीदार के लिए ताजनगरी में काफी भीड़ रहती है और हजारों देसी-विदेशी पर्यटक हर दिन आगरा पहुंचते है लेकिन आगरा में ताजमहल के अलावा और भी कई ऐसी धरोहर हैं, जिनको देखकर आपको मुगलकालीन समय की अनुभूति होगी । एतमादुद्दौला के मक़बरा एक ऐसी ही बेमिसाल इमारत है जिसकी चर्चा मैं आज आपसे करने जा रहा हूं साथ ही कुछ विचारणीय विंदु भी रखूंगा जिन पर साभार आपकी राय भी जानना चाहूंगा।

उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में यमुना नदी के किनारे स्थित एतमादुद्दौला का मक़बरा नूरजहाँ के पिता मिर्ज़ा ग़ियासबेग को समर्पित है । बादशाह जहाँगीर द्वारा गद्दी पर बैठने के बाद अपने पिता के सेवक एवम् ससुर मिर्ज़ा ग़ियासबेग को ‘एतमादुद्दौला’ की उपाधि प्रदान की गई थी। एतमादुद्दौला का मक़बरा का निर्माण 1626 ई. में उसकी बेटी नूरजहाँ ने करवाया । ये मुमताज महल का दादा भी था।

आगरा में यमुना नदी के तट पर स्थित एतमादुद्दौला का मक़बरा अकबर एवं शाहजहाँ की शैलियों के मध्य की एक कड़ी है। मुग़लकालीन वास्तुकला के अन्तर्गत निर्मित यह प्रथम ऐसी इमारत है, जो पूर्ण रूप से बेदाग़ सफ़ेद संगमरमर से निर्मित है। सर्वप्रथम इसी इमारत में ‘पित्रादुरा’ नाम का जड़ाऊ काम किया गया। एतमादुद्दौला के मक़बरे का आकर्षण मध्‍य एशियाई शैली में बनी इसकी गुंबद है। मक़बरे के अन्दर सोने एवं अन्य क़ीमती रत्नों से जड़ावट का कार्य किया गया है। जड़ावट के कार्य का एक पहले का नमूना उदयपुर के ‘गोलमण्डल मन्दिर’ में पाया जाता है। मक़बरे के अन्दर निर्मित एतमादुद्दौला एवं उसकी पत्नी अस्मत बेगम की क़ब्रें पीले रंग के क़ीमती पत्थर से निर्मित है। मक़बरे की दीवारों में संगमरमर की सुन्दर जालियों का प्रयोग किया गया है। वास्तुकला के विशेषज्ञ इसे ताजमहल के अतिरिक्त अन्य मुग़लकालीन इमारतों में श्रेष्ठ मानते हैं।

इसकी दीवारों पर पेड़ पौधों, जानवरों और पक्षियों के चित्र उकेरे गए हैं। कहीं कहीं आदमियों के चित्रों को भी देखा जा सकता है जो एक अनोखी चीज़ है क्‍योंकि इस्लाम में मनुष्‍य का सजावट की चीज़ के रूप में इस्‍तेमाल करने की मनाही है। अपनी ख़ूबसूरती के कारण यह मक़बरा श्रंगारदान के रूप में जाना जाता है। यहां के बाग, पित्रादुरा पच्चीकारी, व कई घटक ताजमहल से मिलते हुए हैं। लोगों का कहना है कि कई जगह यहां की नक्‍काशी ताजमहल से भी ज्‍यादा खूबसूरत लगती है। यही वजह है कि इस मकबरे को अक्सर “बेबी ताजमहल” के रूप में संबोधित किया जाता है । इस स्मारक की शानदार भव्यता आश्चर्यजनक रूप से मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। इसलिए अगली बार जब आप ताजमहल आने की योजना बनाए, तो इस छोटे ताजमहल का भ्रमण करना न भूलें!

Similar questions