Hindi, asked by aishwarysrivastava43, 6 months ago

नम्से ने लेखक के साथ कैसा व्यवहार किया?​

Answers

Answered by shishir303
2

‘नम्से’ ने लेखक के साथ बहुत ही अच्छा और विनम्र व्यवहार किया।

शंकर विहार की खेती के मुखिया नम्से बड़े ही भद्र और सज्जन पुरुष थे। लेखक यद्यपि उनसे भिखमंगे के वेश मे मिला था, तथापि भिखमंगे के वेश को देख कर भी उन्होंने शंकर की खेती के मुखिया भिक्षुक नम्से ने लेखक के साथ बहुत विनम्रता वाला प्रेम भरा व्यवहार किया।

वहाँ पर लेखक ने देखा कि एक वहाँ एक अच्छा बहुत दिन मंदिर था जिसमें कंजूर की हस्तलिखित एक सौ तीन  पोथियां रखी हुई थीं। यह पोथियां मोटे कागज पर पड़े अंदर और बड़े अक्षरों में लिखी गई पोथिआं थीं। लेखक ने अपना डेरा जमा लिया और पोथी पढ़ने में मगन हो गया। लेखक के साथ आया सुमति अपने यजमानों मिलने चला गया बाद में लेखक और उनके साथी अगले दिन लेखक और उसके साथी पूनम से से विदा लेकर पुनः इंजरी गांव के लिए प्रस्थान कर गए जो यहां से थोड़ी दूर पर ही था

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘ल्हासा को ओर’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

तिब्बत में डाँडे क्या है और उनकी विशेषताएँ लिखिए ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए  

https://brainly.in/question/10877617  

═══════════════════════════════════════════  

लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था।  

https://brainly.in/question/10392827  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ ि

Similar questions