Social Sciences, asked by rakeshverma985710549, 3 months ago

नमः + ये संधि विच्छेद करें​

Answers

Answered by shishir303
3

नमः + ते की संधि इस प्रकार होगी...

नमः + ते ➲ नमस्ते

संधि भेद : विसर्ग संधि

✎...  संधि का तात्पर्य है, दो शब्दों से मिलकर बना नया शब्द।  

संधि का अर्थ ही है मिलन, इन दो शब्दों के मिलन या युग्म में पहले शब्द के अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि का महत्व होता है, जो एक नया परिवर्तन लाती है। इसे ही ‘संधि’ कहते हैं और संधि करके बनाए गए शब्दों को अलग करके उन्हें पुनः उनके मूल स्वरूप में लाने की प्रक्रिया ‘संधि विच्छेद’ कहलाती है। संधि तीन प्रकार के होती है..  

स्वर संधि, व्यंजन संधि और विसर्ग संधि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हिमालय का संधि विच्छेद क्या होता है।

https://brainly.in/question/15152822

(क) निम्नलिखित के यथानिर्देश उत्तर दीजिए :

(i) सिंधु + ऊर्मि (संधि कीजिए)।

(ii) चिदाकार (संधि विच्छेद कीजिए)।

(iii) परिणाम (संधि का नाम लिखिए)।

https://brainly.in/question/8875604

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions