नमभूमि में कौन से जीव जंतु पाए जाते हैं
Answers
Answer:
नम भूमि में कई तरह के जीव जंतु पाए जाते हैं जैसे कि केंचुए कीड़े
प्रश्न :- नमभूमि में कौन से जीव जंतु पाए जाते हैं ?
उतर :-
। नमभूमि का अर्थ है नमी या दलदली क्षेत्र । वह क्षेत्र कुछ भाग वर्ष भर जल से भरा रहता है नमभूमि कहलाता है । दलदल बहुत सारे विलुप्त प्रायः जीव का ठिकाना है । यह शीतकालीन पक्षियों और विभिन्न जीव-जंतुओं का आश्रय स्थल होती हैं । विभिन्न प्रकार की मछलियां और जंतुओं के प्रजनन के लिए भी यह भूमि उपयुक्त होती है । नम भूमियों पर विशेष मौसम में कई पक्षी आते हैं ।
नमभूमि में पाए जाने वाले कुछ जीव जंतु :-
दलदली हिरण , मच्छीमार बिल्ली , जंगली गधा , एक सींग वाला गैंडा l ओटर, गैंजेटिक डॉल्फिन, डूरोंग, एशियाई जलीय भैंस, समुद्री कछुआ, घड़ियाल, मगरमच्छ l
यह भी देखें :-
न्यूजीलैंड के किस भाग में भेड़ पालन मुख्य आर्थिक क्रिया है?
क: उत्तर भाग
ख: मध्यवर्ती भाग
ग: दक्षिणी भाग
घ: ये सारे
https://brainly.in/question/38628647