Hindi, asked by honeychunduru8788, 1 year ago

Namak k daroga chapter se 5 muhavare -class 11

Answers

Answered by mchatterjee
49

पूर्णमासी का चांद-- महीने में एक बार दिखना।

हम जब माह के आधार पर कोई कार्य करते हैं तो उससे मिलने वाली आय पूर्णमासी के चांद की तरह होती है।

Answered by Anonymous
65

पाठ का नाम :- नमक का दारोगा

लेखक :- प्रेमचंद

' प्रेमचंद ' द्वारा रचित ' नमक का दारोगा ' पाठ

में आए निम्नलिखित मुहावरे कुछ इस प्रकार

है:-

◾ घर में औधरा, मस्जिद में दीया अवश्य ।

जलाएँगे। ( अर्थात् घर की स्थति दयनीय है

फिर भी बाहर जाकर दिया जलाएंगे अर्थात्

समाज सेवा करेंगे )

◾ चोरी - छिपे ( अर्थात् गुप्त होकर ,

सबकी नजरों से पड़े कोई काम को अंजाम ।देना )

◾ कगारे पर का वृक्ष होना

◾ पीर का मजार ( पीर के मजार पर चढ़ावा

चढ़ाना अर्थात् घुस देना )

◾ पूर्णमासी का चांद ( पूर्णमासी का चांद ,

एक महीने में केवल एक बार निकलता है

ठीक उसी प्रकार वेतन होता है। वह भी महीने में

एक बार मिलता है।

◾ मीठी नींद में सोना ( अच्छी नींद में सोना)

◾ गोलमाल है ( किसी उलझन में होना )

◾ चलते - पुरजे आदमी ( जो किसी भी ।

चीज में अत्यधिक सक्रिय हो )

◾ टीका टिपण्णी करना । ( किसी के विषय

में बात करना , चुगली करना )

◾ उछल पड़े ( खुश होना )

◾ उदारता का सागर उमड़ना ( अत्यधिक

आदर भाव देना , सत्कार करना )

Similar questions