Hindi, asked by honeydrall8845, 1 year ago

Namak ka Daroga Kahani Mein Kahani ka Kaun Sa patra aapko sarvadhik prabhavit karta hai aur kyo

Answers

Answered by shishir303
169

‘नमक का दरोगा‘ जो कि मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गयी है, उसके माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार व्यवस्था और एक ईमानदार दरोगा की कर्तव्यपरायणता को दर्शाया गया है।

‘नमक का दरोगा’  में कहानी का नायक मुख्य नायक दरोगा वंशीधर ने हमको सबसे अधिक प्रभावित किया। क्योंकि दरोगा वंशीधर ने ईमानदारी की एक अनूठी मिसाल पेश की। जब समाज में व्याप्त भ्रष्ट्राचार के प्रभाव कारण धन के लोभ में अच्छे-अच्छों का ईमान डिग जाता है , ऐसी हालत में वंशीधर अपने कर्तव्य पर अडिग रहा। पंडित अलोपदीन जैसे दबंग और प्रभावशाली व्यक्ति को भी अपराध करने के कारण गिरफ्तार करने का साहस दिखाया। उसकी इस कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी ने हमें सबसे अधिक प्रभावित किया। समाज को आज ऐसे ही लोगों की जरूरत है।

Answered by mmeena52900
0

Answer:

iec he edbojex hoou the ground wrcloycuovwtvupgirqc

Similar questions