Hindi, asked by sunilrajput82930, 2 months ago

नमक के बोरों से भरी गाड़ियां किसकी थी आंसर सहित​

Answers

Answered by kostivaishali
7

Answer:

नमक के बोरों से भरी गाडियां पंडित अलोपदीन की थी।

Answered by shishir303
0

नमक के बोरों से भरी गाड़ियां पंडित अलोपदीन की थीं।

व्याख्या :

मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई ‘नमक का दरोगा’ कहानी में नमक के बोरों से भरी गाड़ियां पंडित अलोपीदीन की थीं। पंडित अलोपदीन उस इलाके के एक प्रसिद्ध धनाढ्य व्यक्ति थे। नमक के बोरों से यदि वह गाड़ियां अवैध नमक से भरी थीं, जिन्हें दरोगा मुंशी वंशीधर ने पकड़ लिया था। पंडित अलोपदीन ने दरोगा मुंशीवंशीधर को रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन ईमानदार दरोगा मुंशी वंशीधर ने किसी भी तरह की रिश्वत लेने से इनकार करते हुए ना केवल अवैध नमक से भरी गाड़ियां जब्त कर ली बल्कि पंडित अलोपदीन को भी गिरफ्तार कर लिया।

Similar questions