Science, asked by riyakumari933446, 1 month ago

नमक के एक जलीय विलयन को तनु बनाने में एक छात्र ने गलती से जल के स्थान पर उसमें एसीटोन ( क्वाथनंक 56°c) मिला दिया उस प्रक्रिया का नाम बताएं जिससे एसीटोन को पुनः प्राप्त किया जा सकता है?
give me correct answer​

Answers

Answered by pawarsarita696
2

Answer:

इसके लिए हम आसवन विधि का प्रयोग करेंगे, क्योंकि एसीटोन और नमक के विलयन के क्वथनांक में 25°C से अधिक का अंतर होता है, इसलिए जब आसवन तकनीक को अपनाएंगे तो इस विधि में एसीटोन आसवित होकर पात्र में एकत्रित हो जाएगा तथा नमक का घोल या आसवन फ्लास्क में शेष रह जाएगा। इस तरह हम एसीटोन को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

Similar questions